जिला प्रशासन ने जलवाया अलाव

जामताड़ा/नारायणपुर : कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में सीओ हेमा प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार जामताड़ा शहर के प्रमुख छह जगहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी गयी है. सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायत के मुखिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:11 AM
जामताड़ा/नारायणपुर : कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में सीओ हेमा प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार जामताड़ा शहर के प्रमुख छह जगहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी गयी है. सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायत के मुखिया को कंबल उपलब्ध करा दिया गया है.
वहीं नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार . प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नारायणपुर अंचल के पबिया, मुरलीपहाड़ी, चैनपुर, नारायणपुर बाजार, नारायणपुर बस स्टेंड, दलदला मोड समेत कई स्थानों पर इसकी व्यवस्था की गयी है. अंचलाधिकारी राकेश भुशन सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा की इसके अलावे क्षेत्र के 25 पंचायतों के प्रत्येक मुखिया को 77 पीस कंबल उपलब्ध करा दिया गया है. कहा : कंबल वितरण में बीपीएल का होना अनिवार्य नहीं है. मुखिया आवश्यकता अनुसार सही लाभुक का चयन कर कंबल दें. मौके पर अंचल निरीक्षक ब्रहम्देव चौधरी, कर्मचारी विशु मंडल, अनाउल इस्लाम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version