10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु सिंचाई विभाग का आवास जजर्र, पदाधिकारी मौन

कुंडहित : लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय सहित आवास जजर्र हो चुका है. कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. विभाग के पदाधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी न तो मरम्मत हुई और न ही कोई कार्यवाई. कर्मचारियों को मजबूरन आवास के ठीक समीप अपना खर्च कर छोटे-छोटे कमरे बना कर रहना […]

कुंडहित : लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय सहित आवास जजर्र हो चुका है. कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
विभाग के पदाधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी न तो मरम्मत हुई और न ही कोई कार्यवाई. कर्मचारियों को मजबूरन आवास के ठीक समीप अपना खर्च कर छोटे-छोटे कमरे बना कर रहना पड़ रहा है.
विभागीय कर्मचारी ने कहा कि जब वे विभाग को लिख कर दिये तो पदाधिकारी ने उलटा लिखा कि अपना सामान हटा लें. विभाग में कोई कार्य नहीं है. कुंडहित डिवीजन के अंदर कुल 19 माइक्रोलिफ्ट है जो वर्षो से बंद है. इसलिए न तो पदाधिकारी का ध्यान है और न ही कभी कार्यालय का चक्कर लगाने है. जिला में विभाग का कार्यपालक अभियंता भी नहीं है.
सहायक अभियंता जिला और कुंडहित दोनों का प्रभार में है. कर्मचारी मोहन मंडल व नारद गोस्वामी ने कहा कि विभाग में लिपिक तक नहीं है. चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी प्रमोद मंडल ही लिपिक का कार्य करते हैं.
कभी-कभी कनीय अभियंता आते हैं. कहा कि वे अपना पैसा लगाकर घर बनाकर रह रहे हैं. कनीय अभियंता अमित बेसरा से मोबाइल पर संपर्क करने पर कहा कि वे अभी नये हैं. कोई जानकारी नहीं है. कहा कि दुमका के कार्यपालक अभियंता जामताड़ा के प्रभार में है.
जब सहायक अभियंता रामबचन पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें