रेल पटरी पर मिला युवक का शव

मिहिजाम . सुबह करीब सात बजे चित्तरंंजन रेलवे स्टेशन से पश्चिम अप रेलवे लाइन पर पेट्रोल पंप के निकट रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. कोरापाड़ा निवासी मृतक के बड़े भाई साइमन हांसदा ने मृतक की पहचान निर्मल हांसदा के रूप में की है. साइमन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

मिहिजाम . सुबह करीब सात बजे चित्तरंंजन रेलवे स्टेशन से पश्चिम अप रेलवे लाइन पर पेट्रोल पंप के निकट रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. कोरापाड़ा निवासी मृतक के बड़े भाई साइमन हांसदा ने मृतक की पहचान निर्मल हांसदा के रूप में की है. साइमन ने जीआरपी को बताया कि निर्मल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. जीआरपी के अनुसार किसी ट्रेन की चपेट में आने से निर्मल की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये जामताड़ा भेज दिया गया है.