डीएवी के विद्यार्थियों ने किया वस्त्रदान

प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नगर पंचायत के अंतिम छोर पर अवस्थित रहमू डंगाल, बाउरीपाड़ा, हाड़ीपाड़ा, दर्जीपाड़ा आदि मुहल्लों के गरीबों एवं वंचितों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण किया. आर्य विद्या सभा नई दिल्ली के तत्वावधान में इस कार्यक्रम को डीएवी विद्यालय ने संचालित किया. इसमें प्राचार्य के आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नगर पंचायत के अंतिम छोर पर अवस्थित रहमू डंगाल, बाउरीपाड़ा, हाड़ीपाड़ा, दर्जीपाड़ा आदि मुहल्लों के गरीबों एवं वंचितों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण किया. आर्य विद्या सभा नई दिल्ली के तत्वावधान में इस कार्यक्रम को डीएवी विद्यालय ने संचालित किया. इसमें प्राचार्य के आह्वान पर विद्यार्थियों के परिवारों के सदस्यों ने विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 700 ऊनी वस्त्र दान में दिये. इन्हें एकत्रित कर आज उनका वितरण गरीबों एवं सर्वहारा वगों के बीच किया गया. मौके पर एसके दास, कमलेश कुमार, बीएन सिंह, संजीव सिंह, विनय कृष्णा, डॉ अश्विनी दुबे, नगेंद्र कुमार, आदि उपस्थित थे.———————–फोटो: 05 जाम 9 वस्त्रदान करते विद्यार्थी

Next Article

Exit mobile version