शराब के दो अवैध कारोबारी भेजे गये जेल

जामताड़ा कोर्ट . देशी और विदेशी शराब का अवैध कारोबार से जुड़े दो लोगों की जमानत सुनवाई के बाद सीजेएम सिद्धार्थ मंडल ने खारिज कर दिया. दोनों अभियुक्त सुरेश मंडल और सनत मंडल ने न्यायालय आत्मसमर्पण कर जमानत की अरजी दाखिल की थी. दोनों अभियुक्त नाला थाना क्षेत्र के पंजनीया गांव के निवासी बताये जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

जामताड़ा कोर्ट . देशी और विदेशी शराब का अवैध कारोबार से जुड़े दो लोगों की जमानत सुनवाई के बाद सीजेएम सिद्धार्थ मंडल ने खारिज कर दिया. दोनों अभियुक्त सुरेश मंडल और सनत मंडल ने न्यायालय आत्मसमर्पण कर जमानत की अरजी दाखिल की थी. दोनों अभियुक्त नाला थाना क्षेत्र के पंजनीया गांव के निवासी बताये जाते हैं. अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. दोनों अभियुक्त के प्रतिष्ठानों, राशन दुकान, ठंडे पेय पदार्थ की दुकान और हार्डवेयर के दुकान में नाला थाना के पुलिस सअनि नंद किशोर प्रसाद ने सूचना पर छापामारी की थी. दोनों अभियुक्तों की दुकानों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version