नयीे सरकार से दुमका में हाई कोर्ट बैंच के गठन की उम्मीद : अधिवक्ता
फोटो: 06 जाम 02 प्रतिक्रिया व्यक्त करते अधिवक्ता प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जतायी है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्षों पूर्व संताल परगना के दुमका शहर को उपराजधानी बनाया गया. उपराजधानी बनाये जाने के बाद से ही अधिवक्तागण दुमका में हाई कोर्ट का बैंच स्थापित करने की मांग […]
फोटो: 06 जाम 02 प्रतिक्रिया व्यक्त करते अधिवक्ता प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जतायी है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्षों पूर्व संताल परगना के दुमका शहर को उपराजधानी बनाया गया. उपराजधानी बनाये जाने के बाद से ही अधिवक्तागण दुमका में हाई कोर्ट का बैंच स्थापित करने की मांग वर्षों से करते रहे हैं. लेकिन 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंच स्थापित नहीं हो सका. रघुवर दास की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिये संभावना जगी है.