मारपीट कर दो लाख मांगे
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंड़ी गांव के निवासी अर्जुन रजक ने नसिंर्ग रजक सहित चार व्यक्तियों के ऊपर रास्ते में रोक कर मारपीट करने, चाकू का भय दिखा जान मारने की धमकी देने व दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. अर्जुन रजक ने नर्सिंग रजक सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध […]
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंड़ी गांव के निवासी अर्जुन रजक ने नसिंर्ग रजक सहित चार व्यक्तियों के ऊपर रास्ते में रोक कर मारपीट करने, चाकू का भय दिखा जान मारने की धमकी देने व दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. अर्जुन रजक ने नर्सिंग रजक सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध एसडीजेएम के न्यायालय में मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.