्रपांच सौ टन कोयला जब्त
कुंडहित. बागडेहरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच सौ टन कोयला जब्त किया है. जानकारी देते हुए बागडेहरी थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंद्रबाद और सटकी से लगभग पांच सौ टन कोयला जब्त किया गया है. कहा कि सटकी से चार सौ टन तथा चंद्रबाद से एक सौ […]
कुंडहित. बागडेहरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच सौ टन कोयला जब्त किया है. जानकारी देते हुए बागडेहरी थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंद्रबाद और सटकी से लगभग पांच सौ टन कोयला जब्त किया गया है. कहा कि सटकी से चार सौ टन तथा चंद्रबाद से एक सौ टन कोयला जब्त किया गया है. मामले में दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. धारा 414 के तहत शेख सेमिम, शेख कलीम, शेख नाजीर, शेख हाफिजूर, शेख सेमल, शेख नुनु, जादू गोराई, उत्तम गोराई, खोकन गोराई को अभियुक्त बनाया गया है.