पारा शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
कुंडहित. आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय में भी पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला. मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों में रोष देखा जा रहा है. पारा शिक्षकों के प्रखंड अध्यक्ष झंटूलाल माजी ने कहा कि पदाधिकारी की मनमानी के कारण मानदेय रुका है. कहा कि माह नवंबर और दिसंबर का मानदेय मिल जाने […]
कुंडहित. आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय में भी पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला. मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों में रोष देखा जा रहा है. पारा शिक्षकों के प्रखंड अध्यक्ष झंटूलाल माजी ने कहा कि पदाधिकारी की मनमानी के कारण मानदेय रुका है. कहा कि माह नवंबर और दिसंबर का मानदेय मिल जाने से पर्व की खुशी दो गुणी हो जाती. मानदेय नहीं मिलने से खासकर आदिवासी शिक्षकों में मायूसी देखी जा रही है.