स्वास्थ्य व्यवस्था दुरू स्त करने के लिए तैयारी
प्रतिनिधि, जामताड़ाजिले के छह प्रखंडों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारी नामित किया है. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉ अशोक कुमार को नारायणपुर प्रखंड, डॉ अजय कुमार घोष को नारायणपुर प्रखंड, डॉ दिनेश कुमार अखौरी को कुंडहित प्रखंड और डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा को नाला प्रखंड […]
प्रतिनिधि, जामताड़ाजिले के छह प्रखंडों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारी नामित किया है. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉ अशोक कुमार को नारायणपुर प्रखंड, डॉ अजय कुमार घोष को नारायणपुर प्रखंड, डॉ दिनेश कुमार अखौरी को कुंडहित प्रखंड और डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा को नाला प्रखंड के लिए प्राधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के कार्यों का समापन सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि एएनएम, बुस्वा कार्यकर्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारियों के पदस्थापन मुख्यालय में नियमित आवास में रहना है तथा कायों का संपादन करना है. सभी स्वास्थ्य केंद्र मंे सफाई एवं शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करने की निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, युवा स्वास्थ्य कार्यक्रम का निरीक्षण करने तथा सिविल सर्जन को प्रत्येक माह भ्रमण कार्यक्रम समर्पित करने का निर्देश दिया है.—————————-फोटो है 7 जाम 18 डीसी.