चिरेका के कार्यक्रम में विजयी बच्चे हुए सम्मानित

फोटो: 07 जाम 08 पुरस्कार देते प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना की महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में धन्यवाद ज्ञापन समारोह स्थानीय चित्तरंजन क्लब परिसर में आयोजित हुआ. अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष अमिता तायल संगठन के अन्य सदस्य के साथ उपस्थित थी. समारोह में संगठन द्वारा आयोजित बच्चों के मध्य निबंध एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

फोटो: 07 जाम 08 पुरस्कार देते प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना की महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में धन्यवाद ज्ञापन समारोह स्थानीय चित्तरंजन क्लब परिसर में आयोजित हुआ. अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष अमिता तायल संगठन के अन्य सदस्य के साथ उपस्थित थी. समारोह में संगठन द्वारा आयोजित बच्चों के मध्य निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया. चित्तरंजन शहर में आयोजित की गयी गत दुर्गापूजा के पंडालों में से प्रथम एरिया छह, द्वितीय एरिया सात, तृतीय एरिया एक के संचालकों को चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष अमिता तायल ने सम्मानित किया. वर्ष भर चलाये जा रहे महिला कल्याण संगठन के सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों में सहयोगिता प्रदान करने वाले व्यक्ति विशेष एवं विभागों का भी धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप सम्मानित किया. अवसर पर महिला कल्याण संगठन की बिमला राव, सीमा कुमार तथा रेणु मिश्रा प्रमुख रूप उपस्थित थे.