आंगनबाडी केंद्र में चोरी
जामताड़ा क ोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा आंगनबाड़ी केंद्र में लगा पंखा गेट आदि को अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले गया. घटना की सूचना आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका जहांआरा खातून द्वारा नारायणपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. एक अन्य समाचार के अनुसार लखनपुर गांव के निवासी निशु […]
जामताड़ा क ोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा आंगनबाड़ी केंद्र में लगा पंखा गेट आदि को अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले गया. घटना की सूचना आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका जहांआरा खातून द्वारा नारायणपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. एक अन्य समाचार के अनुसार लखनपुर गांव के निवासी निशु मियां द्वारा न्यायालय में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मोटरसाइकिल बिस्टुपुर बाजार से चुरा ली गयी मोटर साइकिल बिस्टुपुर बाजार में एक दुकान के सामने रखकर नीशु मियां का लड़का दुकान से सामान ले रहा था. उसी समय मोटर साइकिल चुरा ली गयी. इन दिनों नारायणपुर थाना क्षेत्र अपराधी के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है. जिस बात की किया जा रहा है.