ओके ::: जल छाजन कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार तेज
मुरलीपहाड़ी . समेकित जल छाजन कार्यक्रम की सफलता क ो लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यकारी एजेंसी वन विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गांवों में जल, जंगल, जमीन का संरक्षण की महत्ता बताने के लिये जगह-जगह दीवार लेखन किया गया है. इस बाबत जल छाजन समिति के दिनेश कुमार महतो, जयप्रकाश तिवारी, […]
मुरलीपहाड़ी . समेकित जल छाजन कार्यक्रम की सफलता क ो लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यकारी एजेंसी वन विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गांवों में जल, जंगल, जमीन का संरक्षण की महत्ता बताने के लिये जगह-जगह दीवार लेखन किया गया है. इस बाबत जल छाजन समिति के दिनेश कुमार महतो, जयप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बादलपुर अर्जुनडीह, रजवारडीह, अंबाटांड़ आदि गांव में बैठक कर ग्रामीणों को जल छाजन कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया जा रहा है.