ओके….. श्मशान ले गये युवक के शव को पुलिस ने किया जब्त
– श्मशान में थी दाह-संस्कार करने की तैयारी- स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाईकुंडहित . संदेहास्पद की स्थिति में कुंडहित पुलिस ने गुप्त सूचना पर श्मशान घाट से एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया. घटना बेनियाडंगाल गांव की है. गांव के राम मरांडी नामक […]
– श्मशान में थी दाह-संस्कार करने की तैयारी- स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाईकुंडहित . संदेहास्पद की स्थिति में कुंडहित पुलिस ने गुप्त सूचना पर श्मशान घाट से एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया. घटना बेनियाडंगाल गांव की है. गांव के राम मरांडी नामक युवक 25 वर्षीय युवक को गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गया था. जहां गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और घरवालों से पूछताछ की. पुलिस को संदेह होने पर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. थाना से पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा दिया है. थाना में मृतक की मां रानी किस्कू ने आवेदन देकर कहा है कि उसे पहले से जोंडिस की बीमारी थी. छह जनवरी को ठीक था. शाम में खून की उलटी हुई. इसके साथ ही वह मर गया है. वे भेलुवा गांव में थी. सूचना मिलने पर वे बेनियाडंगाल पहुंच कर शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गयी थी. पुलिस फिलहाल यूडी मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.