ओके…समय पर छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
फोटो : 08 जाम 53 बैठक मे उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र धांटी पांडेयडीह में जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रुप से बीइइओ तरुण कुमार धांटी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लखी राम कोल एवं सीआरपी राधवेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे. इस दौरान श्रीमती मेहता […]
फोटो : 08 जाम 53 बैठक मे उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र धांटी पांडेयडीह में जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रुप से बीइइओ तरुण कुमार धांटी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लखी राम कोल एवं सीआरपी राधवेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे. इस दौरान श्रीमती मेहता ने विद्यालय वार छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी ली. कुछ एक विद्यालयों में छात्रवृत्ति का वितरण अब तक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि सरकार छात्रों को पढ़ाई में रुचि उत्पन्न कराने के लिए छात्रवृत्ति देती है. लेकिन उदासीन प्रधानाध्यापक के कारण उन्हें समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलती है. साथ ही बीइइओ एवं सीआरपी ने प्रधानाध्यापकों को शिशु पंजी, लोक वाचन कार्यक्रम प्रतिवेदन शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर परामानंद मरांडी, देवेंद्र नाथ तिवारी, अजय सिंह, प्रीति कुमार, राजीव रंजन, वंशी रजक, रियासत हुसैन आदि उपस्थित थे .