ओके… वार्षिक योजना के चयन को लेकर ग्राम सभा
फोटो : 8 जाम 16 ग्राम सभा की बैठक करते मुखिया व पंचायत सेवकजामताड़ा . प्रखंड के भालगाढ़ा, फागुडीह व पाकडीह गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया लखिंद्र मुर्मू और पंचायत सेवक मंगलमय मंडल ने वार्षिक योजना के चयन को लेकर ग्राम सभा की बैठक की […]
फोटो : 8 जाम 16 ग्राम सभा की बैठक करते मुखिया व पंचायत सेवकजामताड़ा . प्रखंड के भालगाढ़ा, फागुडीह व पाकडीह गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया लखिंद्र मुर्मू और पंचायत सेवक मंगलमय मंडल ने वार्षिक योजना के चयन को लेकर ग्राम सभा की बैठक की गयी. जिसमें सड़क, नाली, कुआं, सिंचाई सहित विभिन्न योजनाओं का चयन किया किया गया. मौके पर रोजगार सेवक नगमा बानु, वार्ड सदस्य नजमुन निशा, यशोदा देवी, मंटू मिया, रमेश भंडारी, शंभु माजि, पवन माजी, उसमान मिया, शाहिद अंसारी, मुताहिर अंसारी मौजूद थे.