ओके…अनियंत्रित होकर वाहन नाली में गिरा
फोटो: 08 जाम 17 नाली में घुसा वाहन विद्यासागर . नंदनकानन रोड में एक चार पहिया वाहन नंबर जेएच 21 सी-5904 केरोसिन ले जाने के क्रम में नाली में गिर गया. वाहन का अगला चक्का नाली में धंस जाने से रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में वाहन चालक मो […]
फोटो: 08 जाम 17 नाली में घुसा वाहन विद्यासागर . नंदनकानन रोड में एक चार पहिया वाहन नंबर जेएच 21 सी-5904 केरोसिन ले जाने के क्रम में नाली में गिर गया. वाहन का अगला चक्का नाली में धंस जाने से रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में वाहन चालक मो मोइनीद्दीन शेख ने बताया कि अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से वाहन का चक्का नाली में घुस गया.