ओके… कइयों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

फोटो : 10 जाम 52 सदस्यता रसीद देते लोग प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से नारायणपुर बाजार में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आजाद अंसारी ने की. इस दौरान प्रखंड सदस्यता प्रभारी देवानंद सिंह प्रमुख रुप से मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:02 PM

फोटो : 10 जाम 52 सदस्यता रसीद देते लोग प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से नारायणपुर बाजार में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आजाद अंसारी ने की. इस दौरान प्रखंड सदस्यता प्रभारी देवानंद सिंह प्रमुख रुप से मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड में 10 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर करमदाहा मेला में भी लगाया जायेगा. कहा कि शिविर में कुल 200 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. मौके पर कमल महतो, नरेश दास, मुबारक अंसारी, ल्याकत अंसारी उपस्थित थे. …………………….कंबल वितरण कलनारायणपुर . जमाते इस्लामी हिंद जामताड़ा इकाई की ओर से प्रखंड में शिविर लगाकर जरुरतमंद के बीच कंबल का वितरण 12 जनवरी को होगा. यह जानकारी इकाई के जिला अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी ने दी. उन्होंने कहा कि यह वितरण मध्य विद्यालय नारायणपुर में किया जायेगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ राम नारायण सिंह हिस्सा लेंगे.