मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से पश्चिम बोदमा रेल फाटक के निकट शहरडाल के पास से जीआरपी ने अप रेलवे लाइन के पास से शनिवार को एक 14 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया है. जीआरपी के मुताबिक मृतका की पहचान सकिला खातून के रूप में की गयी है. जो मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोवाकोला गांव की रहने वाली है.
सकिला शहरडाल मध्य विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी. सकिला के पिता नौशाद अंसारी राज मिस्त्री का काम करते हैं. घरवालों ने जीआरपी को बताया कि शनिवार को सकिला सुबह साढ़े नौ बजे ट्यूशन पढ़ने शहरडाल के लिये निकली थी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.