ओके… कबड्डी प्रशिक्षण शिविर क ा समापन

फोटो: 10 जाम 19 खिलाडि़यों के साथ विधायक. फतेहपुर . आठ से 10 जनवरी तक उच्च विद्यालय फतेहपुर में चल रहे राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. मुख्य अतिथि नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि फतेहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्रीमान मरांडी, जिला परिषद सदस्या प्रभा देवी की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

फोटो: 10 जाम 19 खिलाडि़यों के साथ विधायक. फतेहपुर . आठ से 10 जनवरी तक उच्च विद्यालय फतेहपुर में चल रहे राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. मुख्य अतिथि नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि फतेहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्रीमान मरांडी, जिला परिषद सदस्या प्रभा देवी की उपस्थिति थे. इस अवसर पर विधायक श्री महतो ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होना क्षेत्र के लिये गौरव की बात है. इससे स्थानीय पुरुष एवं महिला खिलाडि़यों का रुझान खेल के प्रति बढ़ेगा. प्रभा देवी ने महिला खिलाडि़यों का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि महिला खिलाड़ी भी पुरुष से कम नहीं है. मुख्य चयनकर्ता हैदर अली एवं प्रशिक्षक आशिष रंजन ने बताया कि सीनियर पुरुष खिलाड़ी में झारखंड पुलिस के अजय सिंह, फिरोज आलम, बोकारो के शंकर एवं राजकिशोर देवघर के बिकेश एवं दुर्गेश, धनबाद के अमित एवं मनोज के साथ स्थानीय खिलाड़ी चुन्ना मंडल एवं सीनियर महिला टीम के लिये जमशेदपुर की लक्ष्मी कुमारी एवं सविता, पाकुड़ के बंटी पांडेय, लोहरदगा की किरण कुमारी एवं सुशीला कुमारी, बोकारो की अर्चना कुमारी, दुमका की सविता एवं कृति कृष्टो हांसदा के साथ अगैया क ी स्थानीय खिलाड़ी सुमित्रा हांसदा का भी चयन हुआ है. 11 जनवरी को चयनित 12-12 सदस्यीय पुरुष एवं महिला कबड्डी टीम के लिये खिलाड़ी राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये तमिलनाडु के सेलम के लिये रवाना हो जायेगा. मौके पर उच्च विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर यादव, शिशिर मंडल, अरुण मंडल, राजेश मंडल, राकेश साव, चुनु बास्की, हराधन मंडल, प्रफुल्ल मंडल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version