ओके… मरवाडी युवा मंच ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो : 11 जाम 11 मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू करते सफाई अभियानजामताड़ा कोर्ट . अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर में सफाई जागरूकता अभियान रविवार को शुरू किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, मारवाड़ी युवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

फोटो : 11 जाम 11 मारवाड़ी युवा मंच ने शुरू करते सफाई अभियानजामताड़ा कोर्ट . अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर में सफाई जागरूकता अभियान रविवार को शुरू किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, मारवाड़ी युवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, सचिव चंदन परशुरामका सहित मंच के सदस्यों भाग लिया. सफाई अभियान मां चंचला मंदिर से हनुमान मंदिर तक मुख्य सड़क चलाया गया. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में 11 जनवरी को एक साथ एक लाख 11,100 कार्यकर्ता अभियान से जुड़ कर कार्यक्रम को शुरू किया. मौके पर अनिल अग्रवाल, राजेश भारती, उमेश कुमार शास्त्री, राजेश परशुरामका, अनूप गुटगुटिया, गौरव बजाज, विक्रम बजाज, अजय सिंधी, चेतन सुरेका, सुभाष जाटिया, मनोज बजाज, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र प्रियदर्शी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version