ओके… स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

नाला . राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत जगनाथपुर गांव में गठित चार स्वयं सहायता समूह के कुल 42 सदस्यों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर प्रशिक्षक रंजन दास ने प्रतिभागियों को नियमित साप्ताहिक बैठक, नियमित साप्ताहिक बचत, नियमित ऋण का संचालन तथा समय पर ऋण व ब्याज वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:02 PM

नाला . राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रखंड के बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत जगनाथपुर गांव में गठित चार स्वयं सहायता समूह के कुल 42 सदस्यों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर प्रशिक्षक रंजन दास ने प्रतिभागियों को नियमित साप्ताहिक बैठक, नियमित साप्ताहिक बचत, नियमित ऋण का संचालन तथा समय पर ऋण व ब्याज वापसी की जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बही खातों का नियमित रख-रखाव एवं संधारण की जानकारी दी. इस क्रम में प्राकृतिक पूंजी, भौतिक पूंजी, मानव पूंजी एवं वित्तीय पूंजी के बारे में भी बताया गया. सहायक प्रशिक्षक रीता दास ने समता एवं समानता में अंतर एवं लिंग भेद तथा जेंडर की जानकारी दी. मौके पर कृषक मित्र मंत्री राम मंडल, जमुना गोरांय, अलका गोरांय, लनिका गोरांय, कल्याणी मंडल, मिनती गोरांय, कौशल्या मोहली मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version