छह ट्रक कोयला जब्त

नाला : नाला के सरबेदिया गांव के समीप पुलिस ने छापामारी कर छह ट्रक कोयला जब्त किया. जबकि एक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. छह ट्रकों में करीब 120 क्विंटल कोयला लदा है. पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि सरबेदिया गांव के समीप स्थित कोक शॉफ्ट फैक्टरी के समीप से इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:38 AM

नाला : नाला के सरबेदिया गांव के समीप पुलिस ने छापामारी कर छह ट्रक कोयला जब्त किया. जबकि एक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. छह ट्रकों में करीब 120 क्विंटल कोयला लदा है.

पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि सरबेदिया गांव के समीप स्थित कोक शॉफ्ट फैक्टरी के समीप से इन वाहनों को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध कोयला को खपाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और छापामारी कर छह ट्रक कोयलाजब्त किया गया.

जब्त कोयला वाहन किनका है किसी ने भी दावा पेश नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में तपन गण बीडी खान सहित वाहन के मालिक एवं चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में थाना कांड संख्या 154/13 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक नरेश यादव आसनसोल के जेके नगर निवासी हैं जिसे जेल भेज दिया गया है.

जब्त वाहनों का नं. : डब्ल्यूबी 53/7487, डब्ल्यूबी 39/9498, डब्ल्यूबी 37 सी/1238, डब्ल्यूबी 39/3788, डब्ल्यूबी 37बी/7475, बीआर 04जी/5360 है.

Next Article

Exit mobile version