ओके…. शहरपुरा गांव विकास से कोसों दूर

फोटो बीते 11 जनवरी को भेजा गया है.फोटो : 11 जाम 13 उपेक्षित शहरपुरा गांव जामताड़ा . शहरपुरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांव शहरपुरा के लोग आज भी विकास से दूर है. जिस कारण अब भी गांव में बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे विभिन्न सुविधाओं का घोर अभाव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

फोटो बीते 11 जनवरी को भेजा गया है.फोटो : 11 जाम 13 उपेक्षित शहरपुरा गांव जामताड़ा . शहरपुरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांव शहरपुरा के लोग आज भी विकास से दूर है. जिस कारण अब भी गांव में बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे विभिन्न सुविधाओं का घोर अभाव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 600 आबादी वाले इस गांव में सरकारी सुविधा मुहैया नहीं करवायी गयी है. ग्रामीण अताउल अंसारी, रजाउल अंसारी, सदाम अंसारी, सनातन मुर्मू, जयदेव मरांडी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि गांव तक आने के लिये अच्छी सड़क नहीं है. पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति भी ठीक नहीं है. जिस कारण ग्रामीणों को इससे भी काफी परेशानियां होती है. गांव के ग्रामीणों ने इस समस्या से विभागीय अधिकारियों तथा अपने जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया परंतु आज तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा सका. क्या कहते हैं मुखिया : मुखिया जिबोती सोरेन ने कहा कि गांव की इस समस्या को लेकर हम विभाग से बात किये हैं. जल्द इस दिशा में पहल करवाने का प्रयास करूंगा.

Next Article

Exit mobile version