ओते………….जलाई बरवा मुख्य पथ जर्जर
फतेहपुर . प्रखंड अंतर्गत सिमलडुबी पंचायत के जलाई सीमा से बरवा सीमा वर्षों से अधूरा पड़ा है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध मे ग्रामीण विकास दास, मनिशंकर यादव सहित आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 मे इस सड़क पर गे्रट टु सड़क निर्माण कार्य […]
फतेहपुर . प्रखंड अंतर्गत सिमलडुबी पंचायत के जलाई सीमा से बरवा सीमा वर्षों से अधूरा पड़ा है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध मे ग्रामीण विकास दास, मनिशंकर यादव सहित आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 मे इस सड़क पर गे्रट टु सड़क निर्माण कार्य आरंभ हुआ था. सड़क निर्माण के क्रम मे महज 600 मीटर का कार्य हुआ और बंद कर दिया गया जो अबतक अधूरा पड़ा हुआ है. क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि इस संबंध में जिप सदस्य प्रभाष कुमार हेंब्रम ने कहा कि सड़क निर्माण मंे प्रखंड प्रशासन को संवेदशील होना चाहिए.