ओके…. टॉस्क फोर्स की बैठक
मुरलीपहाड़ी . नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में मंगलवार को बीएलटीएफ (टॉस्क-फोर्स) की दूसरी बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने की. इस बैठक में मुख्य रुप से 18-20 जनवरी 2015 के पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम में जानकारी देते डब्ल्यू एच ओ के मॉनीटर […]
मुरलीपहाड़ी . नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में मंगलवार को बीएलटीएफ (टॉस्क-फोर्स) की दूसरी बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने की. इस बैठक में मुख्य रुप से 18-20 जनवरी 2015 के पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम में जानकारी देते डब्ल्यू एच ओ के मॉनीटर नीरज कुमार ने कहा कि पिछले साल लक्ष्य से हम पीछे रह गये. इस बार लक्ष्य 80-90 प्रतिशत रखा गया है. इसके अलावे 0-5 के बच्चों के सभी घरों में घुम-घुम कर प्रचार करना है. मौके पर बीडीओ रामनारायण सिंह, सीडीपीओ आलोका चौधरी, बीइइओ तरुण घांटी, प्र चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद दास, बीपीएम विश्वरंजन, ग्लोबल विजन के सचिव अहमद हुसैन आदि उपस्थित थे.