ओके….मनरेगा की समीक्षा बैठक
मुरलीपहाड़ी: प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में सभी पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ रामनारायण सिंह ने बैठक कर कई योजनाओं की जानकारी ली. बीडीओ नें कहा कि राशन कार्ड का प्रतिवेदन 15 जनवरी तक देना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ सभी पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में आवासान करने […]
मुरलीपहाड़ी: प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में सभी पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ रामनारायण सिंह ने बैठक कर कई योजनाओं की जानकारी ली. बीडीओ नें कहा कि राशन कार्ड का प्रतिवेदन 15 जनवरी तक देना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ सभी पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में आवासान करने का निर्देश दिया. वहीं प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए खाता खोलवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में लेबर बजट के अनुसार अबतक खर्च नहीं हुआ है. वैसे पंचायत के रोजगार सेवक 15 दिन के अंदर लक्ष्य हासिल करें. अन्यथा 31 जनवरी के बाद उन्हें सेवा से बरखास्त करने की अनुशंसा की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव एवं रोजगाार सेवक अपने काम के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे है जो कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर बीपीओ रसिक हेंब्रम, प्रियरंजन कुमार मौजूद थे.