16 स्वर्ण, सात सिल्वर पर किया कब्जा

फोटो है 13 जाम 21 प्रतिभागी खिलाडी प्रतिनिधि, मिहिजामबर्द्धवान में आयोजित जिला कराटे डू चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चित्तरंजन के खिलाडि़यों ने परचम लहराया. यहां राज्य भर के कुल 135 खिलाडि़यों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में चित्तरंजन कराटे डू एसोसिएशन के कुल 28 प्रतिभागी प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया. मौके पर चिरेका नगरी के कराटे खिलाडि़यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 PM

फोटो है 13 जाम 21 प्रतिभागी खिलाडी प्रतिनिधि, मिहिजामबर्द्धवान में आयोजित जिला कराटे डू चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चित्तरंजन के खिलाडि़यों ने परचम लहराया. यहां राज्य भर के कुल 135 खिलाडि़यों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में चित्तरंजन कराटे डू एसोसिएशन के कुल 28 प्रतिभागी प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया. मौके पर चिरेका नगरी के कराटे खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन कर 16 स्वर्ण पदक, सात सिल्वर पदक तथा 14 ब्रॉन्ज पदक हासिल कर चित्तरंजन का नाम रोशन किया. देर शाम चित्तरंजन प्रेट्रोल पंप संलग्न मैदान में बर्द्धवान से लौटे खिलाडि़यों का स्वागत एवं सम्मान समारोहपूर्वक किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चिरेका रेलवे सुरक्षा बल के अपराध सूचना शाखा के निरीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि चिरेका नगरी में भी अब कराटे के प्रति बच्चों और युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है. यह खेल आत्म रक्षा के लिए सबसे अच्छा साधन है. मौके पर एसोसिएशन के प्रशिक्षक बीबी शर्मा, आईडी पासवान, सुमन कुमारी, मोहम्मद रविद इकबाल, सुनील कुमार राम, उमेश राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version