पंस की मासिक बैठक में योजनाओं का चयन
फोटो: 13 जाम 10 बैठक करते प्रमुख व सदस्य प्रतिनिधि, कुंडहित विकास भवन में प्रमुख पानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक की गयी. बैठक में बीआरजीएफ तेरहवें वित्त आयोग तथा पंचायत समिति के कोष से विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया. बीआरजीएफ योजना से पीसीसी तथा तेरहवें वित्त आयोग से चापानल […]
फोटो: 13 जाम 10 बैठक करते प्रमुख व सदस्य प्रतिनिधि, कुंडहित विकास भवन में प्रमुख पानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक की गयी. बैठक में बीआरजीएफ तेरहवें वित्त आयोग तथा पंचायत समिति के कोष से विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया. बीआरजीएफ योजना से पीसीसी तथा तेरहवें वित्त आयोग से चापानल गाड़ने का निर्णय लिया गया. पंचायत समिति के कोष से पीसीसी सड़क पर मुहर लगी. साथ ही विकास भवन एवं प्रमुख कार्यालय कक्ष के जीर्णोद्धार पर भी सर्व-सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में जिप के द्वारा अनुमोदित योजनाओं को रखा गया. समिति ने सर्व-सम्मति से 16 जनवरी को प्रखंड परिसर में सोहराय पर्व मनाने का भी निर्णय लिया. मौके पर पंसस दुलाली बाउरी, शिव शक्ति बाउरी, लेखनी मरांडी, सहदेव मुर्मू, सुकलाल हांसदा, गीता लौह, उपप्रमुख, ननीचुड़ा चौधरी के अलावे बीडीओ अरविंद ओझा, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.