13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कुल 698 पोलिंगबूथों पर 2792 कर्मी करायेंगे मतदान:डीसी

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों एवं नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों की विवरणी से अवगत कराया.

जामताड़ा. लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों एवं नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों की विवरणी से अवगत कराया. बताया कि लोकसभा निर्वाचन दुमका के लिए 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिह्न एवं क्रमांक आबंटित कर दिया गया है. इसमें झामुमो के अभ्यर्थी नलिन सोरेन, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी परेश मरांडी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सीता मुर्मू, लोकहित अधिकार पार्टी के अभ्यर्थी अनिल टुडू, इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेस के अभ्यर्थी आलेश हांसदा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के जोनाथन मार्डी, समता पार्टी के मुन्नी हांसदा, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के राजू इमानुएल मुर्मू, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राजेश किस्कू के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कमीशनर मुर्मू, निर्मल सोरेन, बाघराई सोरेन, बीरेन मोहली, बेबीलता टुडू, मनोज हेंब्रम, महाशन मुरमू, डॉ. श्रीलाल किस्कू, सुशांति हेंब्रम एवं संजय टुडू शामिल हैं. डीसी ने बताया कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि 01 जून को है. वहीं मतगणना की तिथि 04 जून को है. उन्होंने कहा कि दुमका क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन एवं व्यय प्रेक्षक अमित कुमार शर्मा का आगमन हो चुका है, जिनसे परिसदन जामताड़ा एवं दुमका में निर्धारित तिथि में मिल सकते हैं. डीसी ने मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कुल 698 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा, जिसके लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन हो गया है. चुनाव में कुल 2792 कर्मियों की आवश्यकता है, जिसके लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित कर्मी के साथ कुल 3072 चयनित किये गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्राप्त हो चुका है. पोस्टल बैलेट के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के 143 मतदान पड़े हैं. जिले में मतदाताओं की संख्या बताते हुए उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा में 124373 पुरुष मतदाता, तो 119521 महिला मतदाता, कुल 243894 मतदाता हैं. वहीं जामताड़ा विधानसभा में 161434 पुरुष एवं 155785 महिला मतदाता साथ ही ट्रांस जेंडर 03 सहित कुल 317222 मतदाता हैं. कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं रैंप, व्हील चेयर, परिवहन आदि की व्यवस्था रहेगी. बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को आयोग के निर्देश पर आने और ले जाने के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान की जायेंगी. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मीडिया प्रतिनिधियों से अपना सहयोग करने की अपील की. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, डीटीओ मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें