मकर संक्रांति की तैयारी
बिंदापाथर . 15 जनवरी को मकर संक्रांति के लिए बांग्लाभाषी क्षेत्र में आज जोरदार तैयारी की गयी. अजय नदी सतसाल, अमलाचातर व महिसमुंडा घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया जायेगा. इन घाटों पर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पूण्य स्नान करने पहुचते हैं व मेला का लुत्फ उठाते हैं. इसके अलावे धधकियाघाट, […]
बिंदापाथर . 15 जनवरी को मकर संक्रांति के लिए बांग्लाभाषी क्षेत्र में आज जोरदार तैयारी की गयी. अजय नदी सतसाल, अमलाचातर व महिसमुंडा घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया जायेगा. इन घाटों पर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पूण्य स्नान करने पहुचते हैं व मेला का लुत्फ उठाते हैं. इसके अलावे धधकियाघाट, नीमबेडि़या घाट, मोहनपुरघाट, केसड़ी घाट में लोग पूण्यस्नान करते हैं.—————————-बिंदापाथर . क्षेत्र के महुलबना, मुड़ाम, लखियाबाद सहित दर्जनों आदिवासी गांवों में ट्रांसफॉर्मर चोरी हो जाने से महीनों से गांव अंधेरे में हैं. सोहराय पर्व भी अंधेरे में ही बीत रहा है. गांव के एक टोले में बिजली जल रही, लेकिन जिस टोले के ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गये उस टोले में अंधेरा हैं.