ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

ट्रैक अनुरक्षण कार्य को लेकर रहेगा आवागमन प्रभावित 14 जनवरी से 17 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को साढ़े तीन घंटे रहेगी ट्रैफिक ब्लॉकसंवाददाता, जामताड़ा पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशनों के बीच अप मैन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य आज से प्रारंभ हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

ट्रैक अनुरक्षण कार्य को लेकर रहेगा आवागमन प्रभावित 14 जनवरी से 17 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को साढ़े तीन घंटे रहेगी ट्रैफिक ब्लॉकसंवाददाता, जामताड़ा पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशनों के बीच अप मैन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य आज से प्रारंभ हो गया. 14 जनवरी से 17 फरवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 20 दिनों के लिये 06:45 बजे से 10:15 बजे तक तीन घंटे तीस मिनट के लिये ट्रैफिक ब्लॉक रहेगी. गाड़ी संख्या 08019-08020 खड़गपुर-दुमका एक्सप्रेस 14 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी. 73539-73538 अंडाल-जसीडीह-बड़ापलासी पैसेंजर जिसका अंडाल से खुलने का निर्धारित समय 06:05 बजे है. उक्त ब्लॉक के दिनों में पुनर्निर्धारित समय 06:35 बजे खुलेगी. वहीं 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर के समय को भी निर्धारित किया जायेगा. कोलकाता स्टेशन से 22:25 बजे के बदले 23:55 बजे खुलेगी और उक्त ब्लॉक के दिनों के दौरान मधुपुर स्टेशन से उसका संक्षिप्त समापन आरंभ होगा. उक्त जानकारी आसनसोल डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी ने दिया. ब्लॉक को लेकर इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा लेट ट्रेन संख्या 12988/ अजमेर-सियालदाह एक्सपे्रस 5 घंटा 30 मिनट लेट12260/ न्यू दिल्ली-सियालदाह दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे लेट 12358/ अमृतसर-कोलकाता दूरगियाना एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट लेट 12332/ हिमगिरि एक्सपे्रस 5 घंटे लेट 12178/ चंबल एक्सपे्रस 5 घंटे 30 मिनट लेट 12314 न्यू दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट लेट 12302 न्यू दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे लेट 13152/ जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 3 घंटे लेट

Next Article

Exit mobile version