ओके….खेती कर किसान बन रहे आत्मनिर्भर
फोटो है 14 जाम 01 सरसो का खेत बिंदापाथर . अगर हौसला बुलंद व इरादा पक्का हो तो मंजिल दूर नहीं होती है. बिंदापाथर के युवाओं ने अपनी मेहनत के बल पर सब्जी की खेती कर मिसाल कायम की है. बिंदापाथर के फूलपहाड़ी के निकट व पुराना बांध के समीप करीब 20 एकड़ भूखंड पर […]
फोटो है 14 जाम 01 सरसो का खेत बिंदापाथर . अगर हौसला बुलंद व इरादा पक्का हो तो मंजिल दूर नहीं होती है. बिंदापाथर के युवाओं ने अपनी मेहनत के बल पर सब्जी की खेती कर मिसाल कायम की है. बिंदापाथर के फूलपहाड़ी के निकट व पुराना बांध के समीप करीब 20 एकड़ भूखंड पर सरसो, बैगन, बीम, गेंहू , आलू, टमाटर, गोभी आदि फसल लहलहा रहा है. किसान गोपी गोराई, सुचांद गोराई, सुवाध गोराई आदि बताते हंै कि रोजगार के लिए इधर उधर भटकने से अच्छा घर पर रहकर अपने खेतों में फसल उपजा कर रोजगार करने की सोचे. खेत में लगे फसल की सिंचाई पंप के माध्यम से जोरिया के पानी से करते हैं. तैयार फसल को चित्तरंजन, जामताड़ा व स्थानीय हाट में बेच कर आर्थिक रू प से सबल हो रहे हैं. हालांकि मई, जून माह में जोरिया व तालाब का पानी सूख जाने से किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. किसानों ने प्रशासन से मनरेगा के तहत कुआं बनवाने की मांग की है.