चिरेका में लगी आग, अफरा-तफरी
फोटो है 15 जाम 02, 03, आगलगी स्थल 04 आग बुझा कर बाहर निकलती दमकल वाहनप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के इलेक्ट्रिक लोको एसेंबली शॉप के वार्ड सी/ ईएल स्टोर में अग्निकांड की बात सामने आयी है. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना है. अगलगी में कितनी की क्षति हुई है यह […]
फोटो है 15 जाम 02, 03, आगलगी स्थल 04 आग बुझा कर बाहर निकलती दमकल वाहनप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के इलेक्ट्रिक लोको एसेंबली शॉप के वार्ड सी/ ईएल स्टोर में अग्निकांड की बात सामने आयी है. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना है. अगलगी में कितनी की क्षति हुई है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल चिरेका द्वारा बताया जा रहा है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना देर रात करीब साढ़े बारह बजे की है. बताया जाता है जहां विद्युत रेल इंजनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का भंडारण किया जाता है उसी में आग लगी है. जानकारी के मुताबिक करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटनास्थल का चिरेका महाप्रबंधक समेत रेलवे के अन्य वरीय अधिकारियों ने दौरा किया. आग पर काबू पाने के लिए आसनसोल, जामताड़ा और चिरेका के चार दमकलों को लगाया गया. क्या कहते हैं अधिकारी चिरेका के वरीय जनसंपर्क अधिकारी मंतार सिंह ने बताया कि स्टोर में रखी लकडि़यों में आग लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. घटना की पड़ताल के लिए एक जांच कमेटी गठित की जायेगी.