ओके… 15 दिवसीय करमदाहा मेला प्रारंभ

फोटो : 15 जाम 50 उदघाटन करते विधायक, 51 निरीक्षण करते सीओ प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के दुखिया महादेव मंदिर में 15 दिवसीय मेला करमदाहा की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. मेले का उदघाटन स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने फीता काटकर किया. मो अंसारी ने कहा कि मेले को ऐतिहासिक मेला बनाने के लिए प्रयास करूंगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:02 PM

फोटो : 15 जाम 50 उदघाटन करते विधायक, 51 निरीक्षण करते सीओ प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड के दुखिया महादेव मंदिर में 15 दिवसीय मेला करमदाहा की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. मेले का उदघाटन स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने फीता काटकर किया. मो अंसारी ने कहा कि मेले को ऐतिहासिक मेला बनाने के लिए प्रयास करूंगा. यह मेला क्षेत्र का सबसे पुराना तथा बड़ा है. कई राज्यों से लोग मेले में दुकान लगाने पहुंचते हैं. मौके पर आनंद लाल मरांडी, मुखिया नुनु लाल सोरेन, सलीम अंसारी, इलियास अंसारी, श्याम लाल गुप्ता, सरकार बास्की, मुर्शेद अंसारी, कमल महतो उपस्थित थे.वहीं अंचलाधिकारी ने भी मेला का जायजा लिया. सर्वप्रथम सीओ ने बाबा दुखिया महादेव के मंदिर में माथा टेका. उन्होंने मेले में लगी दुकान सहित अन्य मामलों की जानकारी मुखिया नुनुलाल सोरेन से ली. सुरक्षा कर्मियों को हर छोटी-बड़ी बात की जानकारी रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version