ओके… मां चंचला महोत्सव का द्वितीय वार्षिक महोत्सव
फोटो: 15 जाम 06 कलश ,07,08 चंचला मंदिर सज-धज कर तैयारजामताड़ा . मां चंचला महोत्सव का द्वितीय वार्षिक समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मां चंचला मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. फू ल और रंगीन बल्ब के आकर्षक सज्जा से मंदिर जगमगा उठा है. महोत्सव के पहले दिन प्रात: […]
फोटो: 15 जाम 06 कलश ,07,08 चंचला मंदिर सज-धज कर तैयारजामताड़ा . मां चंचला महोत्सव का द्वितीय वार्षिक समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मां चंचला मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. फू ल और रंगीन बल्ब के आकर्षक सज्जा से मंदिर जगमगा उठा है. महोत्सव के पहले दिन प्रात: आठ बजे कलश यात्रा निकलेगी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवती व महिलाएं भाग लेंगे. कलश यात्रा मां चंचला मंदिर से निकाली जायेगी. जो बाजार रोड होते हुए हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड होकर मां चंचला मंदिर मंे आकर खत्म होगा. इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि शुक्रवार को कलश यात्रा के उपरांत संध्या में भजन होगा. 17 को चंडीपाठ, हवन और कीर्तन व 18 जनवरी को संध्या सात बजे मां का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कलश यात्रा में सहयोग करें तथा रूट के अनुसार वाहन की आवाजाही कम करें. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पडे़.