ओके….निकली पल्स पोलियो जागरूकता रैली
फोटो: 16 जाम 05 रैली में शामिल बच्चे नाला . राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिये बाल विकास परियोजना की ओर से सेविका सहायिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली का शुभारंभ बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल तथा सीडीपीओ कलानाथ ने हरी झंडी दिखाकर किया. […]
फोटो: 16 जाम 05 रैली में शामिल बच्चे नाला . राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिये बाल विकास परियोजना की ओर से सेविका सहायिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली का शुभारंभ बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल तथा सीडीपीओ कलानाथ ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली प्रखंड कार्यालय से होकर पूरे बाजार का भ्रमण किया. रैली में पर्यवेक्षिका नियती दास, नमिता मरांडी, अंजनी देवी, सुप्रिया बीबी, शांता दास, मीना मिर्धा, सिउली हालदार सहित अन्य सेविका, सहायिका उपस्थित थी.