ओके…. बीएलओ को दी गयी मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी

फोटो: 16 जाम 08 बैठक करते पदाधिकारी नाला . विकास भवन में बीएलओ की बैठक बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ, पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं तरुण कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बीएलओ क ो मतदाता सूची तैयार करने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

फोटो: 16 जाम 08 बैठक करते पदाधिकारी नाला . विकास भवन में बीएलओ की बैठक बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ, पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं तरुण कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बीएलओ क ो मतदाता सूची तैयार करने के लिये प्रपत्र छह, सात व आठ की जानकारी दी. साथ ही 19 जनवरी से 18 फरवरी तक मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी दी. कहा कि 25 जनवरी, एक फरवरी तथा आठ फरवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 19 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. कोई भी मतदाता सूची में छूटा हो उनसे प्रपत्र छह भरवाये. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में उत्कृ ष्ठ कार्य करने वाले बूथों में प्रतिनियुक्त बीएलओ, सहिया, सेविका, कृषक मित्र को तथा 90 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों के कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही. उन्होंने बूथ संख्या 200 के बीएलओ प्रदीप कुमार सिंह, 201 सुनील कुमार महतो, 202 सत्यसेन बाउरी, 203 बिथिका दास, 242 के गोपाल खां, 286 पार्वती मुर्मू आदि है. उन्होंने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के श्रेणीवार वोटर लिस्ट तैयार करने की तकनीकी जानकारी व दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जीपीएस अनिल कुमार, तरुण कुमार गण, अनिका मंडल, कल्पना धर, तृप्ती साधु, सरस्वती दास उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version