चिरेका में लगी आग, तीन घंटे में काबू

मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के इलेक्ट्रॉनिक लोको शॉप संख्या 19 के स्टोर में देर रात करीब 12:30 आग लगने की सूचना मिली. अलार्म बजने के तुरंत बाद चिरेका में एक, जामताड़ा, झारखंड एवं आसनसोल से दो एवं दुर्गापुर से एक अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. अग्निशमन दस्तों ने तीन घंटे में आग पर काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के इलेक्ट्रॉनिक लोको शॉप संख्या 19 के स्टोर में देर रात करीब 12:30 आग लगने की सूचना मिली. अलार्म बजने के तुरंत बाद चिरेका में एक, जामताड़ा, झारखंड एवं आसनसोल से दो एवं दुर्गापुर से एक अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा.

अग्निशमन दस्तों ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग से लोको उत्पादन में व्यवहृत सामानों की अधिकतर पैकिंग लकड़ी जल गयी. स्टोर वार्ड में कुछ उपकरणों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची. वहीं घटना के कारणों का पता लगाने के लिये एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गयी है. समिति शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

Next Article

Exit mobile version