ओके.. सचिवों की बैठक आज

प्रतिनिधि, नारायणपुरशैक्षणिक अंचल के सभी विद्यालयों के सचिवों की आवश्यक बैठक शनिवार को उच्च विद्यालय में आयोजित होगी. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार धांटी ने दी. श्री धांटी ने कहा कि यह बैठक बाल समागम कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजित की गयी है. कहा कि यह कार्यक्रम के तहत प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुरशैक्षणिक अंचल के सभी विद्यालयों के सचिवों की आवश्यक बैठक शनिवार को उच्च विद्यालय में आयोजित होगी. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार धांटी ने दी. श्री धांटी ने कहा कि यह बैठक बाल समागम कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजित की गयी है. कहा कि यह कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों में 19 तथा 20 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा……………………………. जन धन योजना को लेकर लगेगा शिविरप्रतिनिधि, नारायणपुर वित्तीय साक्षरता तथा जन धन योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य का खाता क्षेत्र के राष्ट्रीय कृत बैंकों में खोलने को लेकर प्रखंड में कई स्थानों पर शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह जानकारी बीडीओ राम नारायण सिंह ने दी. बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को कोरीडीह एक, शहरपुर, चंपापुर, रुपडीह पंचायत मंडप में शिविर का आयोजन किया गया. इसकी सफलता के लिए पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य तथा रोजगार सेवक को लगाया गया है. 20 जनवरी को बंदरचुवा, 22 जनवरी को डाभाकेंद्र में शिविर को आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version