ओके…. प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा स्थानीय जेबीसी पल्स टू में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शलेश चंद्र मिश्रा ने की. प्रदर्शनी में प्रखंड के 12 उच्च विद्यालय के 14 बाल वैज्ञानिकों ने अपना-अपना प्रदर्शन मॉडल के साथ किया. प्रदर्शनी का उदघाटन निर्णायक मंडली के सदस्य रमानांथ भूई, सतीश चंद्र मंडल […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा स्थानीय जेबीसी पल्स टू में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शलेश चंद्र मिश्रा ने की. प्रदर्शनी में प्रखंड के 12 उच्च विद्यालय के 14 बाल वैज्ञानिकों ने अपना-अपना प्रदर्शन मॉडल के साथ किया. प्रदर्शनी का उदघाटन निर्णायक मंडली के सदस्य रमानांथ भूई, सतीश चंद्र मंडल एवं हिरणमय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन सायंस फॉर सोसाइटी के जिला सचिव कंचन गोपाल मंडल ने किया. निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया. मौके पर सुजित रजवार, विश्वनाथ गोराई, रिया सिंह, हिना कुमारी, चंदन दां, प्रीति कुमारी, अंकित मंडल, गौतम गोराय, ईशा खातुन, मंटू मरांडी, साजिद अंसारी ने मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर शिक्षक कार्तिक मंडल, शिवप्रिय कुमार, सौमित्रा माजी, विश्वजीत लायक आदि उपस्थित थे.