आग लगने से हजारों की संपति जल कर राख

नारायणपुर . थाना क्षेत्र के सिगदाडीह गांव में एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसे लेकर परिवार के लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है. इस संबंध में आग लगने का कारणों को पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है. गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

नारायणपुर . थाना क्षेत्र के सिगदाडीह गांव में एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसे लेकर परिवार के लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है. इस संबंध में आग लगने का कारणों को पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है. गांव की विधवा सुमित्रा देवी अपने घर में खाना बना रही थी तभी आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें अपना खेल दिखा पाती तभी आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ट्रांसफॉर्मर चोरी, गांव में पसरा अंधेरानारायणपुर . थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव में लगा 12 केवीए का ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली. जिससे गांव में अंधेरा पसर गया है. इसकी शिकायत गांव के ग्रामीण ने नारायणपुर थाना में किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि चोरों ने घटना को अंजाम दिया. गांव वालों ने विभाग से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version