बाल समागम पर विद्यालयों में होंगी प्रतियोगिताएं

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड संसाधन केंद्र नाला में बीईईओ मर्शिला सोरेन की अध्यक्षता में सीआरपी के साथ एक बैठक शनिवार को हुई. जिसमें मानव संसाधन विकास विभाग रांची के पत्र के आलोक में बाल समागम की तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 को सभी विद्यालय में बाल समागम कार्यक्रम के तहत खेलकूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड संसाधन केंद्र नाला में बीईईओ मर्शिला सोरेन की अध्यक्षता में सीआरपी के साथ एक बैठक शनिवार को हुई. जिसमें मानव संसाधन विकास विभाग रांची के पत्र के आलोक में बाल समागम की तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 को सभी विद्यालय में बाल समागम कार्यक्रम के तहत खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताएं होगी. इसके अलावा 22 और 23 जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड में होगी. इस दौरान उन्होंने सभी सीआरपी क ो कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बताया कि वर्ग एक से पांच तक छात्र-छात्राओं के लिये 100, 200 तथा 400 मीटर की दौड़ तथा बोरा दौड़ तथा आदर्श विद्यालय क ी अंकित चित्रकला प्रतियोगिता तथा वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिये 100, 200,400 तथा 800 मीटर की दौड़ के अलावा स्वच्छता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता एवं वरदान या अभिशाप विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व पर्यावरण संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि नये पुस्तक का वितरण कर पुराने पुस्तकों को बुक बैंक में जमा करें. मौके पर बीआरपी सुनील कुमार मंडल, लक्ष्मण चंद्र माजी, परिमल मंडल, समीर चंद्र महतो, कृष्ण चंद्र महतो, तारकनाथ साधु, मनसार आलम, साधन चंद्र राणा, राकेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.———————————–फोटो: 17 जाम 08 बैठक में उपस्थित बीईईओ व सीआरपी.

Next Article

Exit mobile version