प्रबंधन समिति सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ

फोटो : 17 जाम 11 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक प्रतिनिधि, बिंदापाथर सीआरपी लखियाबाद में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षक प्रताप सिंह व पंकज सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के उद्देश्य व इनके कार्य व दायित्व के बारे में बताया. प्रशिक्षकों ने सरकार द्वारा विप्रस को दी जाने वाली राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

फोटो : 17 जाम 11 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक प्रतिनिधि, बिंदापाथर सीआरपी लखियाबाद में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षक प्रताप सिंह व पंकज सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के उद्देश्य व इनके कार्य व दायित्व के बारे में बताया. प्रशिक्षकों ने सरकार द्वारा विप्रस को दी जाने वाली राशि व उनके उपयोग के बारे में बताया. मौके पर सोमा गोराई, तपन सिंह, अबोध सिंह, महेश्वर मरांडी, सुहानी हांसदा, विजय महतो, जनसर हेंब्रम सहित उउवि बिंदापाथर, उमवि पुतुलजोड़, उमवि तोड़ो, उमवि चरकादह, प्रावि लखियाबाद ख के विप्रस के सदस्य उपस्थित थे.