सांड़ ने एक व्यक्ति को किया घायल
मिहिजाम . एक सांड़ ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिये आसनसोल स्थित एचएलजी अस्पताल में भरती कराया गया है. रविवार की दोपहर तीन बजे पालबगान निवासी शमसुल जोहा (76) बाजार जा रहे थे इसी दौरान इंदिरा चौक के पास सांड़ ने उन पर हमला किया और […]
मिहिजाम . एक सांड़ ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिये आसनसोल स्थित एचएलजी अस्पताल में भरती कराया गया है. रविवार की दोपहर तीन बजे पालबगान निवासी शमसुल जोहा (76) बाजार जा रहे थे इसी दौरान इंदिरा चौक के पास सांड़ ने उन पर हमला किया और सिंग से वार कर घायल कर दिया.