ओके….कीमती लड़कियों की हो रही चोरी
फोटो है 20 जाम 11 जब्त लकड़ीप्रतिनिधि, नाला नाला वन प्रक्षेत्र में लकड़ी की चोरी वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी थम नहीं रहा. मंगलवार को वनपाल सुरेश लाल ने पूरी टीम के साथ फिर से छोटोलिया जंगल क्षेत्र से नौ पीस सखुआ के लकड़ी जब्त किये हंै. इस घटना में एक व्यक्ति […]
फोटो है 20 जाम 11 जब्त लकड़ीप्रतिनिधि, नाला नाला वन प्रक्षेत्र में लकड़ी की चोरी वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी थम नहीं रहा. मंगलवार को वनपाल सुरेश लाल ने पूरी टीम के साथ फिर से छोटोलिया जंगल क्षेत्र से नौ पीस सखुआ के लकड़ी जब्त किये हंै. इस घटना में एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने यह कार्रवाई की है. क्षेत्र में ऐसी भी चर्चा है कि अब भी नाला क्षेत्र से रोजाना दो से चार छोटी गाड़ी से कीमती लकड़ी लादकर महेशमुंडा के पुल होकर बंगाल के रास्ते में भेजा जाता है. स्थानीय नागरिकों के अनुसार सुबह से शाम होने के पहले ही इस तरह के वाहन उस रास्ते से होकर आसानी से गुजर जाते हैं.