ओके…. सिपाही की जमानत अरजी खारिज
जामताड़ा कोर्ट . शादी की नियत से शारीरिक शोषण करने के आरोप में बनाये गये अभियुक्त झारखंड के एक पुलिस जवान महादेव मरांडी के जमानत अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. एक अन्य समाचार में मोटरसाइकिल पर चोरी का अवैध कच्चा कोयला ढोने वाले अभियुक्त इनायत अंसारी के जमानत की अरजी सुनवाई के […]
जामताड़ा कोर्ट . शादी की नियत से शारीरिक शोषण करने के आरोप में बनाये गये अभियुक्त झारखंड के एक पुलिस जवान महादेव मरांडी के जमानत अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. एक अन्य समाचार में मोटरसाइकिल पर चोरी का अवैध कच्चा कोयला ढोने वाले अभियुक्त इनायत अंसारी के जमानत की अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी है. इनायत क ो पुलिस ने कई दिनों पूर्व कोयला और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था.