कर्मचारी महासंघ ग्यारह सूत्री मांगों में समर्थन में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
15 फरवरी तक सभी समस्याओं को निबटा लेने का डीसी ने दिया आश्वासन फोटो : 21 जाम 11 उपायुक्त से मिलते शिष्टमंडल के सदस्य संवाददाता, जामताड़ा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जामताड़ा के बैनर तले ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन समाहरणालय के समीप किया. महासंघ के जिला सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह के इसका […]
15 फरवरी तक सभी समस्याओं को निबटा लेने का डीसी ने दिया आश्वासन फोटो : 21 जाम 11 उपायुक्त से मिलते शिष्टमंडल के सदस्य संवाददाता, जामताड़ा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जामताड़ा के बैनर तले ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन समाहरणालय के समीप किया. महासंघ के जिला सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह के इसका नेतृत्व किया. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये संघ के सदस्यों ने भाग लिया. धरना-प्रदर्शन के उपरांत 15 सदस्यीय शिष्टमंडल श्री सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिले तथा ज्ञापन सौंप कर मांगों पर विचार करने की मांग की. वहीं मौके पर उपायुक्त ने सौंपे गये ज्ञापन पर विचार करते सभी समस्याओं को 15 फरवरी तक निबटा लेने का आश्वासन दिया. मौके पर सुबल किशोर ठाकुर, मीना कुमारी, तारणी प्रसाद कामत, रामचरित्र शर्मा, महेश कुमार सिंह, शशि शेखर अंबष्ट, लखी राम कोल, विश्वनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.