ओके…. नारायणपुर सीडीपीओ, सुपरवाइजर, हेड क्लर्क और सेविका के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर के सीडीपीओ, सुपरवाइजर कार्यालय के सहायक और चंपापुर टू आंगनबाड़ी की सेविका आशा देवी के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का आरोप मोकिन हसन ने लगाते हुए न्यायालय में आवेदन दिया है. मोकिन हसन ने सीडीपीओ आलोक चौधरी, सुपरवाइजर और हेड क्लर्क अनिल झा पर आरोप लगाया है कि आशा देवी सेविका का […]
जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर के सीडीपीओ, सुपरवाइजर कार्यालय के सहायक और चंपापुर टू आंगनबाड़ी की सेविका आशा देवी के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का आरोप मोकिन हसन ने लगाते हुए न्यायालय में आवेदन दिया है. मोकिन हसन ने सीडीपीओ आलोक चौधरी, सुपरवाइजर और हेड क्लर्क अनिल झा पर आरोप लगाया है कि आशा देवी सेविका का गलत ढंग से मानदेय के भुगतान में सहयोग किया. आशा देवी की सेविका पद पर वर्षों पूर्व बहाली हुई थी. नियुक्ति के समय शैक्षणिक प्रमाण पत्र के रूप में प्रवेशिका सर्टिफिकेट हिंदी विद्यापीठ का दिया गया था. एक माह के अंदर अन्य प्रमाण पत्र कार्यालय में एक के अंदर जमा करने क ो कहा गया था. लेकिन उसे जमा नहीं किया गया. इस बात की जानकारी मोकिम हसन ने आरटीआइ के तहत आवेदन देकर हासिल की है. उसके उपरांत चारों व्यक्तियों के विरुद्ध भादवि क ी धारा 420, 409, 467, 468 एवं 120 बी के तहत अभियुक्त बनाने का आवेदन न्यायालय में दायर किया गया है.