ओके… पैक्स परियोजना की बैठक
कुंडहित . पालाजोरी पंचायत भवन में प्रमुख मानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में बदलाव फाउंडेशन के पैक्स परियोजना की बैठक की गयी. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण से संबंधित सेवा प्रदान के साथ-साथ पंचायत स्तरीय बैठक में रिव्यू करना, रोगी कल्याण समिति को मजबूत करना, एकल महिला एवं असहाय महिला को सामाजिक पेंशन योजना के साथ […]
कुंडहित . पालाजोरी पंचायत भवन में प्रमुख मानमुनी हांसदा की अध्यक्षता में बदलाव फाउंडेशन के पैक्स परियोजना की बैठक की गयी. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण से संबंधित सेवा प्रदान के साथ-साथ पंचायत स्तरीय बैठक में रिव्यू करना, रोगी कल्याण समिति को मजबूत करना, एकल महिला एवं असहाय महिला को सामाजिक पेंशन योजना के साथ जोड़ना तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्ड में होने वाले समस्याओं को जिला स्तर पर रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर बिपल्व चक्रवर्ती, गौतम घोष,ननी गोपाल सिंह, पंचायत सचिव पतित पावन राउत, मुखिया गीता पहाडि़या, रोजगार सेवक परिमल बाद्यकर, उप मुखिया सुरोजित चौधरी तथा सहिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.